Wireless Earbuds Blast क्यो होता है ? ( Use Headphone safely 2024)

Suraj Kumar
5 Min Read

आजकल डिजिटल दौर में हर कोई स्टाइलिश दिखने के लिए तरह तरह के Wireless Earbuds और Wireless Headphones का Use करते है लेकिन ये भी जान लीजिये की ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है क्योंकी हाल ही में एक Samsung Earbuds Blast Case सामने आया है तो अगर आप भी जानना चाहते है की आपको कैसा Wireless Headphone use करना चाहिए जिससे आप safe रहे तो है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

Samsung Earbuds Blast Case

एक लड़के ने अपने गर्लफ्रेंड को Wireless Earbuds गिफ्ट करता है उसके बाद लड़की ने उसका Unboxing किया उस टाइम उसका Battery 36% Charge था उसके बाद लड़की ने Earbuds को कान से लगाया और चालू किया उसके बाद Earbuds Blast हो गया जिससे लड़की अपनी उस कान से सुनने की क्षमता जीवन भर के लिए खो दिया और उस लड़की द्वारा Wireless Earbuds Samsung का बताया जा रहा है।

ऐसी incident सुनने के बाद Samsung Earbuds Use करने वाले लोगो में काफी डर बन गया है तो आपको भी सावधान रहने की जरुरत है।

Earbuds Blast क्यों करता हैं ?

Earbuds Blast करने के कई कारन हो सकते है। Wireless earbuds में Bluetooth सिस्टम लगा होता है जिसको मोबाइल फ़ोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जाता है और ब्लूटूथ को चलने के लिए पावर की जरुरत होती है जिसके लिए Earbuds मे एक बहुत छोटी Battery लगी होती है जो Lithium-Ion Battery होती है और यह एक रिचार्जेबल बैटरी होती है जो Lithium-ion के घूमने से चार्ज और डिस्चार्ज होती है और इस क्रिया में वो Overheat होता है जिससे Battery Fat जाता है और उसी के कारन Earbuds ब्लास्ट हो जाता है।

इसे भी पढ़े – Call Detail Hack कैसे करें ?

Earphone Safely उपयोग कैसे करें?

एक मनुस्य का सुनने की छमता अधिकतम o db से 180 db होती है और Headphone 80 से 135 db की ध्वनि निकलता है। इसी लिए ज्यादा समय तक हैडफ़ोन का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है। और अगर कर रहे है तो बिच बिच में अपने कान से हैडफ़ोन बाहर करके कानो को कुछ रेस्ट भी देना चाहिए। और Headphone अच्छे Quality का use करना चाहिए आजकल कम प्राइस में अच्छे Brand (के हेडफोन और Earbuds मार्केट में मिल जाते हैं।

Head Phone का उपयोग करने वक्त निचे दिए गए बातो का ध्यान दे।

  1. Volume Label– Head Phone का इस्तेमाल करने वक्त उसका वॉल्यूम लो रखे Maximum 50% से ज्यादा वॉल्यूम पर म्यूजिक न सुने ज्यादा वॉल्यूम पर ज्यादा समय तक सुनने पर कानो को नुकसान पहुंच सकता है।
  2. लम्बे समय तक उपयोग से बचें– लम्बे समय तक लगातार Head Phone का उपयोग करने से आपके कानो पद दबाब पड़ता है जिससे सुनने की छमता काम होने लगती है।
  3. साफ सफाई रखे – Earbuds की सफाई समय – समय पर करते रहे ताकि उसपे जमे धूल और कानो की गन्दगी से कान में infection ना हो।
  4. फिटिंग का धयान दे – ऐसे Earbuds का Use करे जो आपके कान में आराम से फिट आ जाये नहीं तो कानो में दर्द आने लगता है।
  5. Wireless Headphone की जगह Wire वाले हेड फ़ोन का इस्तेमाल करे इसमें ब्लास्ट होने जैसी कोई संभावना नहीं है।
  6. अगर आप Wireless Earbuds यूज़ करते है तो चार्जिग से निकलने के तुरंत बाद उसका यूज़ न करे क्योकि चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी हीट रहती है ऐसे में ब्लास्ट की सभावना ज्यादा होता है।
  7. बच्चो से दूर रखे – बच्चो का कान Adult लोगो के मुकाबले नाजुक होता है इसीलिए बच्चे को Head Phones , Wireless Earbuds का use करने से रोकें।

Best Wireless Earbuds & Headphones

वैसे तो मार्टेक में बहुत सरे अच्छे Earbuds Available है अगर लेकिन आप एक Best Headphones और Best Wireless Earbuds लेना चाहते है तो कुछ कंपनी है जो बहुत अच्छे Quality के Best Earbuds और Best Headphones बनाते जैसे Apple , Samsung , One plus , BoAt ये सभी ब्रांड का आपको Earbuds और Headphones का उपयोग करना चाहिए।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *