AirDroid Remote app से Android Phone hack करें ? (Best call Log Hack Tips 2024)

Suraj Kumar
5 Min Read

अगर आप भी किसी के मोबाइल फ़ोन पर नजर रखना चाहते है या उसका Call Detail देखना चाहते है और आपके मन में ये Question आता है की Android Phone hack कैसे करें? या किसी के फोन को Remotely एक्सेस करना चाहते तो आप बिलकुल सही जगह हैं।

आज हम आपको ऐसा Trick बताने वाला हु जिसके मदद से आप किसी भी Android Phone hack कर Call Detail जान सकते है या उसका location या उसके फोन से कोई भी Data लें सकते हैं।

Mobile Phone Hacking क्या होता है ?

Mobile Phone Hacking का मतलब किसी के भी Phone में घुसने का ऐसा रास्ता बनाना जिससे उस Phone का कोई भी Information को कही से भी Access और Control करना बिना उसके मालिक के अनुमति से।

Hackers दो टाइप्स के होते है एक होते है Non Ethical Hackers जो अपने Personals फैयदा के लिए किसी का मोबाइल हैक करता है और Ethical Hackers जो आपको Hackers से बचाने के लिए Hacking करते है।

Note:- Indian Cyber Law के तहत किसी का Phone Hack करना कानूनन अपराध है लेकिन आप अपना Phone Hack कर सकते है।

Basically हम आपको कोई हैक तो नहीं बता रहे लेकिन ये Tricks किसी हैक से कम नहीं या आप इसे Hack ही समझ सकते है और अपने Girlfriend के मोबाइल पर नजर रख सकते है 😍😍 तो ध्यान से पुरे ब्लॉग को पढ़े।

AirDroid: File & Remote Access app:-

AirDroid एक Android Apps है जिसका यूज़ करके हम किसी का भी Phone Hack करके उसका Call Detail और Location को बहुत आसानी से देखा जा सकता है और उसके Phone का Photo, Videos या अन्य Data को अपने जीमेल पर ट्रांसफर भी कर सकते है।

इसके साथ और भी कई सारे Features मिल जाते है AirDroid: File & Remote Access app पर Android Phone Hack करने के लिए जैसे।

ये सब ऑप्शन आपको मिलते है।

Photos

Contacts apps

Messages

Mirroring

Call logs

etc…..

AirDroid Apps का Use करके किसी भी Android Phone को Hack कैसे करे?

अगर आप AirDroid Apps का use करके किसी भी Android phone Hack करना चाहते है तो आपके पास दो Mobile Device का होना चाहिए, एक जिसपर आप Hacking करेंगे और एक जिसको आप Hack करना चाहते है।

पहला फोन:- जिस भी Phone से आप से दूसरे Android Phone Hack करना चाहते है उस फ़ोन के Crome ब्राउज़र में AirDroid Search करे और सबसे पहला रिजल्ट जो आपको दिख रहा है AirDroid Web उसपे क्लिक करे और उसके बाद आपको Email ID और Password से Login करने एक Interface दिख रहा होगा जैसे निचे दिखाया गया है।

ऊपर आपको दो इमेज दिख रहा होगा पहले में Email ID से लॉगिन करना और इसमें Gmail, Facebook और Twitter से भी लॉगिन करने का विकल्प मिल जाता है तो आप आप अपने हिसाब से लॉगिन कर सकते है जिस में आप Comfortable है।

दूसरे इमेज में आपको Verify your email का Option मिला जायेगा तो आप ने जिस ID से लॉगिन किया है उस पे एक Verification Code आएगा तो आपको उस Code को बॉक्स में fill करके लॉगिन कर लेना है।

दूसरा फोन:- जिस Android Phone को आप Hack करना चाहते है उस फ़ोन के प्ले स्टोर से आपको AirDroid Apps install करना है फिर आपको उस Apps को ओपन करके आपको उसी ID से लॉगिन करना जिस ID से आपने पहले वाले फ़ोन में AirDroid Web में लॉगिन किया था

लॉगिन करने के बाद आपसे कुछ Permission पूछ रहा होगा तो आपको सभी Permission को Allow कर देना है जैसे की निचे इमेज में आपको दिखाया गया है।

ऊपर इमेज में आपको दो सेक्शन दिख रहा होगा आपको बिलकुल उसी तरह दोनों Permission को allow कर देना है उसके बाद आप उन सभी permission allow करलो जिसका access आप लेना चाहते है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है।

ये सब सेटिंग पूरा करने के बाद आप पहले वाले फ़ोन में AirDroid Web में लॉगिन करने के आप जिस Android phone hack करने वाले थे उसका पूरा कण्ट्रोल मिल जायेगा कुछ इस प्रकार

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *